मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2023
राजस्थान के मेधावी विद्यार्थियों हेतु राजस्थान सरकार द्वारा मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना का उद्देश्य SC/ST/OBC/MBC/EWS एवं MINORITY वर्ग के विद्यार्थीयों को बिना किसी शुल्क के प्रतियोगी परीक्षाऐं जैसे जेईई एवं नीट की विश्व-स्तरीय कोचिंग सुविधाएँ उपलब्ध कराना है। जिससे कि विद्यार्थी उक्त परीक्षाओं में सफल होकर राजस्थान का मान बढ़ा सके, साथ ही साथ देश की प्रगति में भी अपना योगदान दे सके। इस योजना के अंतर्गत राजस्थान सरकार द्वारा इस वर्ष कुल 30000 विद्यार्थियों को मुफ्त कोचिंग देने की घोषणा की गई है जिसके अंतर्गत 12000 विद्यार्थियों को जेईई एवं नीट की कोचिंग दी जाएगी। इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों को अपने शहर से अन्य शहर में जाकर कोचिंग करने हेतु ₹40,000 प्रति वर्ष की आर्थिक सहायता भी दी जाएगी जिससे कि विद्यार्थी हॉस्टल एवं खान-पान इत्यादि का खर्च वहन कर सके।